वाट्सऐप (WhatsApp Inc.)


वाट्सऐप (WhatsApp Inc.)

आजकल कि Technology भरी दुनिया में किसी को Message करना हो या Video और Video Call करना हो तो लोगो कि जुबान से लेकर Mobile कि Screen तक केवल और केवल एक हि नाम हैं  "वाट्सऐप " कर देना । सुबह कि शुरुवात से लेकर रात कि Good Night का एक ही जबाब हैं "वाट्सऐप" ।

॥ कब और किसने कि शुरुवात ॥

जनवरी २००९ में जेन कूम ने एप्पल का एक
आईफोन खरीदा। इस फोन से जेन कूम को एप के जबर्दस्त लोकप्रिय हो सकने की संभावनाओं का अंदाजा लग गया। इसी दौरान जेन कूम अपने रूसी मूल के दोस्त एलेक्स फिशमैन के पश्चिमी सैन जोस स्थित घर गए। फिशमैन रूसी मूल के दोस्तों को हर सप्ताह पीत्ज़ा खाने और फिल्म देखने के लिए आमंत्रित करते थे। कई बार इस महफिल में ४० लोग तक आ जाते थे। फिशमैन के रसोईघर में जेन कूम और फिशमैन चाय पीते हुए एप पर घंटों चर्चा करते थे। इसी बातचीत के दौरान वॉट्सएप जैसा एक नया एप बनाने के विचार ने जन्म लिया। दिलचस्प वॉट्सएप्प, दिलचस्प मालिक वॉट्सएप्प को उक्रेन के ३७ साल के जन कूम ने
अमेरिका के ४४ साल के ब्रायन एक्टन के साथ मिल कर शुरू किया था।

॥ कौन -कौन से Mobile Platform पर उपलब्ध हैं ॥


एंड्रॉइड (Android )
ब्लैकबेरी ओएस (Blackberry OS )
ब्लैकबेरी 10 (Blackberry 10 )
विंडोज़ फोन (Windows)
नोकिया सीरीज 40 (Nokia S40)
सिम्बियन (Symbian)
तिज़ेन (Tizen)
फायरफॉक्स ओएस (Firefox OX )


॥ Features क्या -क्या हैं ॥

एक दुसरे को Mesage करना , Group Message भेजना । Images ,Documents,Audio और Video Message करना इत्यादी । समय -समय पर नए - नए Features जोड़े जा रहे हैं ।

॥ कैसे Use करे वाट्सऐप ॥


ये Whatsapp चलाने के लिए ये पहला स्टेप है। इसके लिए गूगल प्ले Store open कीजिये।
सर्च बॉक्स में type कीजिये whatsapp. आप देखेंगे कि आइकॉन के साथ ये frist पर आता है। अब आगे आपको install पर क्लिक करना है। Download हो जायेगा।
इसका लिंक मैंने यहाँ भी दे रखा है। आप यहाँ से भी इसे डायरेक्ट Download कर सकते है।

||Whatsapp Activate कैसे करें? ||

इसे download करने के बाद, इसे open कीजिये। आपके सामने Agreement का ऑप्शन आएगा। यहाँ AGREE AND CONTINUE पर Tap कर दें।

अब आपको अपना mobile number enter करना है। अगर आपके पास एक से ज्यादा mobile number हो तो ऐसे number को दें, जो आपके Friends/Relatives के पास हो।

मोबाईल नंबर enter करने के बाद NEXT पर Tap करें।
फिर आपको अगले step में number Verify के लिए आएगा।
तीसरे स्टेप में अपने Mobile number को चेक करके आगे बढ़े. क्योंकि activation code आपको इसी नंबर पर आएगा।

अब थोड़ा wait कीजिये। आपके Mobile number पर activation code आते ही ये Verify होने के बाद next अपना profile photo सेट कीजिये और नाम लिखें।
इस तरह दोनों सेट करने के बाद NEXT पर क्लिक करें।
इस तरह कुछ समय में ये activate हो जायेगा।

Congratulation!
अगले स्टेप में इसकी कुछ जरुरी settings भी करना है।

 Whatsapp की जरुरी settings कीजिये।

एक्टिवेट होने के बाद इसकी settings भी बहुत जरुरी है। बहुत से लोगो की समस्या होती है कि इसे open करते ही उसके बहुत सारे डाटा अपने आप ख़त्म हो जाते है। इसकी वजह है कि इसकी सही setting नहीं किये रहते।
 इस स्टेप में जरुरी security setting भी बताया जायेगा।
Media Auto Download Setting-
आपको इसी option की settings करना है।
 इसके लिए Whatsapp open कीजिये। Menu

 पर क्लिक करें। इसके बाद settings पर क्लिक करें। Now click on Data usage.
Next स्टेप में Media auto-download का ऑप्शन मिलेगा। इसमें Whene using mibile data और  When connected on wi-fi ऑप्शन में लगे सभी चेक मार्क हटा लेना है।

अगर आप Whene using mibile data में photos पर से चेक मार्क नहीं हटाएंगे, तो जब भी इसे open करेंगे, तो जितने भी photos आपको send किये रहेंगे वे सभी automatically download हो जायेगा। और इसे Download करने में आपका डाटा तो ख़त्म होगा ही।

आप चाहे तो photos को auto-download रख सकते है।
Whatsapp security के लिए  Privacy Settings
Security के लिए। Whatsapp की ये जरुरी settings है। इसकी सेटिंग के लिए Menu(ऊपर तीन डॉट) पर Tap करें !

Settings>Account पर Tap करें। Next Privacy पर Tap किजिये। अब Last seen को My Contacts रखें। इससे आपके last seen यानि whatsapp कब open किया था ये आपके Contacts के लोग ही देख पायेंगे।

अब Profile photo और Status को भी My Contacts रखें।
बहुत से लोग Status में अपना mobile number रखते है, But for security ऐसा नहीं करना चाहिए। इन्टरनेट पर ढेर सारे attracting Status मिलेंगे उसे रखें। इसके लिए android App भी available है।

!! Whatsapp पर Text Message/Image/Videos कैसे भेजें ? "

आप frist time Whatsapp use करेंगे तो text message, image, video, document send कैसे करते है ? इसकी जानकारी भी जरुर जानना चाहेंगे। क्योंकि ये पोस्ट Beginners Guide है तो इसे भी बताना जरुरी है। वैसे ये बहुत simple है। आप अपने Contacts में से किसी को कुछ send करना चाहते है तो उसका contact को open कीजिये। यहाँ send करने के सभी options मिलेंगे।
Text messages के लिए नीचे box है और image, video, document send करने के ऊपर ऑप्शन दिया गया है।
!! Whatsapp पर Audio/Video Call कैसे करें ?!!

इसमें Audio/video call कर सकते है। ये भी simple है। Audio/Video select कीजिये। इस तरह calling भी बहुत आसान है।

!! Whatsapp Group कैसे बनाते है ? !"
Groups इसका बहुत important feature है।

अगर हम इसका सही use करे तो ! ऐसे groups में अलग-अलग जगहों से member add करके Information/Knowledge share कर सकते है।

Whatsapp group में अभी हम 249 whatsapp user का एक group बना सकते है।

 !!Whatsapp पर Profile photo और Status change कैसे करें ?!!

आज status और profile pic इतने change किया जाता है, कि profile pic देखकर पहचानने वाले बार-बार confuse होते है। आज दूसरा, कल दूसरा, तीसरे दिन कोई और !

अब आपका WhattsApp Profile तैयार हैं लोंगों से जानकारियाँ साक्षा करें ।





उजाले कि तरफ

2 Comments

Previous Post Next Post