![]() | ||
Image Credit By NASA पृथ्वी (Earth) |
सौर मंडल मे सूर्य से तीसरे नंबर का ग्रह है ।
तल - क्षेत्रफल 510072000 वर्ग किमी
(148940000 वर्ग किमी (29.2%) भूमि
361132000 वर्ग किमी (70.8%) जल) हैं।
!! मौजुद Gases !!
पृथ्वी (planet Earth) के वातावरण मे 77% नायट्रोजन (Naitrojn), 21% ऑक्सीजन (Oxygen), और कुछ मात्रा मे आर्गन, कार्बन डाय आक्साईड (Die carbon oxide) और जल बाष्प है
पृथ्वी शुक्र और मंगल के बीच में है ।
पृथ्वी के गुरुतुवाकर्षण के विरूद्ध जाने के लिए रोकेट के लिए आवश्यक वेग 8 किमी / सेकंड है ।
पृथ्वी का एक उपग्रह चन्द्रमा है ।
पृथ्वी को जल की उपस्थिति की कारण नीला ग्रह भी कहते है ।
पृथ्वी की परिकर्मा आवधि 365 दिन 5 घन्टे 48 मिनिट 45.5 सेकंड है ।
पृथ्वी का सबसे निकट ग्रह शुक्र है ।
पृथ्वी एक मात्र एसा ग्रह है जिस पर जीवन है ।
पृथ्वी का सूर्य का चक्कर लगाने को वर्षिकी गति कहते है ।
पृथ्वी आकर में बुध से 3 गुना तथा यम से दोगुने बड़ी है ।
पृथ्वी से ब्रहस्पति ग्यारह गुना बड़ा है ।
पृथ्वी शुक्र और मंगल के मध्य में है ।
अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा।
पृथ्वी पर एक बार सबसे विशाल उल्कापिंड गिरा था। इसका नाम होबा मीटिऑराइट रखा गया था।
धरती पर इतना Gold है, जो 1.5 फीट की गहराई तक इसकी पूरी सतह को ढंक सकता है।
12 मील (19 किमी) की ऊंचाई पर प्रेशराइज्ड सूट पहनना जरूरी होता है। वरना मौत हो सकती है।
पृथ्वी पर 1 सेकेंड में 100 बार और हर दिन 80.6 लाख बार आकाशीय बिजली गिरती है।
धरती पर ताप का स्त्रोत केवल सुर्य नही है. बल्कि धरती का अंदरूनी भाग पिघले हुए पदार्थों से बना है जो लगातार धरती के अंदरूनी ताप स्थिर रखता है. एक अनुमान के अनुसार इस अंदरूनी भाग का तापमान 5000 से 7000 डिगरी सैलसीयस है जो कि सुर्य की सतह के तापमान के बराबर है ।
एक दिन 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड का होता है। इतना ही समय पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने में लेती है।
इंसान द्वारा बनाई गईं 22 हजार वस्तुएं अर्थ प्लेनेट पर चक्कर लगा रही हैं।