ट्विटर (Twitter)

ट्विटर (Twitter)
Twitter एक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है । जो सोशियल नेटवर्किंग है जिसमे हम  मेसेज को शेयर कर सकते है, उसको “ट्वीट्स” काहते है. जिनका अकाउंट Twitter पर है बो ट्वीट कर भी सकता है ओर दूसरो की ट्वीट्स पढ़ भी सकता है पर जिसका अकाउंट नही है बो सिर्फ़ दूसरो की ट्वीट्स  देख सकता है साथ ही 140 शब्दों मे मेसेज को शेयर कर सकते है,

Twitter कि स्थापना 21 मार्च 2006 को कि गई । Twitter का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया मे हैं । डोर्सी, अध्यक्ष इवान विलियम्स  , सी.ई.ओ
बिज़ स्टोन, क्रियेटिव निदेशक हैं ।

Twitter आज के समय का सबसे चर्चित सोशल साईट हैं । हर देश से लगभग हर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति यहाँ मौजुद है । लोग अपने विचारो और लेखन द्वारा लोगो को अपनी प्रतिभा दिखाते हैं । लगभग हर Product ने अपना प्रोफाईल बना रखा हैं । लोगों को इस Platfom पर हर तरह कि News, Update और Technology कि जानकारियाँ प्राप्त होती हैं । कई User अपने द्वारा जानकारियाँ #Tag के  माध्यम से Trend भी करवा सकते है । Twitter अपनी बातो को हर तबके को पहुँचाने का माध्यम है ।

एक अनुमान के अनुसार Twitter पर लगभग 326 Million Accounts हैं ।

अगर आप भी अपना प्रोफाईल बना सकते हैं ।

हम बताते हैं आप अपना Twitter Account कैसे बना सकते हैं ।

अगर आप ट्विटर अकाउंट बनना चाहते है  तो सबसे पहले आपको www.twitter.com पर जाना होगा या Play Store से Twitter App Download कर सकते हैं ।

Sign Up कि Button पर Click करें...

अपना पुरा नाम लिख दे...

फिर आप अपना Mobile Number या Email Id भर दे.

Accounts के लिए आप अपना Password बना ले

फिर अपना User Name बना ले । ध्यान रहे User Name  सबसे अलग हो ।

Sign Up पर Click कर दें ।

आपका यूजरनाम  नाम होता है जो आपके फॉलोवर मेसेज, @रेप्लीए, आपको पोस्ट मे add करने या फिर या Direct  Message करने मे काम आता है.

यूज़र नामआपकी ट्विटर प्रोफाइल का Url भी होता है
आप अपने यूजरनाम  भी चेंज कर सकते है पर आप जो भी नया नाम सेलेक्ट करेगे पहले से किसी का नही होना चाहिए.

जो यूजरनाम है बो 15 वर्ड से कम होना चहिये और यूजरनाम मे “आडमिन” ओर “ट्विटर” शब्द नही होना चाहिए.

अब आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा ट्विटर से अगर आपने मोबाइल नंबर डाला है तो. उसमे एक वेरिफिकेशन कोड होगा.

मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करने के लिए ट्विटर से आया कोड डाले

कोड को डालने के बाद वेरिफाइ की बटन पर क्लिक करे.

अब आप का ट्विटर अकाउंट बन गया है.

NEXT

Email id डाले ट्विटर अकाउंट मे
अब अगले पेज मे आपसे email id मगेगा अगर आपने मोबाइल से अकाउंट को रिजिस्टर किया है. आप यहा पर अपनी email डाल दे.

या फिर स्किप पर क्लिक करके अगली स्टेप पर जाए. हम चाहे तो बाद मे भी अकाउंट मे कनेक्ट कर सकते है.

कुछ बाते ईमेल अड्रेस को ट्विटर अकाउंट मे जोड़ते समय याद रखनी है

ईमेल को अकाउंट मे डालने के बाद इस बात का ध्यान रखे की आप ईमेल को कनफॉर्म ज़रूर करे. आपके ईमेल पर एक वेरिफाइ मेल आया होगा.

अब आपका Twitter Account Ready हैं ।



उजाले कि तरफ

Post a Comment

Previous Post Next Post