फेसबुक (Facebook)
फेसबुक के संस्थापक मार्क इलियट जुकेरबर्ग है. इनका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयार्क,अमेरिका मे हुआ था. हावर्ड विश्वविद्यालय मे, शिक्षा ग्रहण करते FACEBOOK नामक एक साइट बनाई.
फेसबुक को 2004 मे Mark Zuckerberg और उनके मित्रों ने बनाया यह दुनिया कि सबसे प्रचलित और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सामाजिक नेटवर्किंग साइट हैं । फेसबुक दुनिया का एक बहुत बड़ा सोशल प्लेटफार्म है जहाँ लोग अपनी सोशल लाइफ को शेयर करते है फेसबुक मे लगभग 85 करोड़ यानि 850 million मेंबर्स (members) है ।फेसबुक 37 अलग -अलग भाषा मे उपलब्ध है ।
बदलते वक्त के साथ FACEBOOK ने खुद को बहुत UPDATE कर लिया है. जिस पर व्यक्ति को हर छोटी से छोटी बात, न्यूज़ रिपोर्ट, शॉपिंग आईडिया, क्राफ्ट, कुकिंग, विडियो और भी छोटी से छोटी बात का पता FACEBOOK से लगाया जा सकता है.
फेसबुक में अकाउंट होने के फायदे..!
फेसबुक को यूज़ करना फ्री है। फेसबुक में अकाउंट बनाने के लिए आप अपने ई मेल या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।
फेसबुक मे आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है जहाँ पर आप अपनी इनफार्मेशन शेयर कर सकते है अपनी फोटो लगा सकते है ताकि लोग और आपके दोस्त आपसे जुड सके। किसी दूसरे को फ्रेड बनने की रिक्वेस्ट भेज सकते है जब वो आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेगा तभी आप उसके फ्रेंड बन पाएंगे। फेसबुक मे आप ग्रुप बना सकते है, फेसबुक पेज बना सकते है ।
अपने फ्रेंड्स और फेमिली के साथ जुड़े सकते है उनके फोटो , वीडियोस और अपडेट को देख सकते है।
फेसबुक मे आप फोटो , वीडियो और मैसेजेस को शेयर कर सकते है। जो भी आप शेयर करेंगे वो आपकी टाइम लाइन में शेयर होता है और आपके फ्रेंड्स को उसका नोटीफिकेसन जाता या फिर उनके न्यू फीड में आपकी एक्टिविटी शो होती है , जैसे अगर आपने इमेज शेयर की है तो आपके फेसबुक फ्रेंड्स को न्यू फीड में आपकी इमेज देखेंगी , जिनको वो लाइक कर सकते है उस पर कमेंट भी कर सकते है आदि ....
फेसबुक मे आप अपने फ्रेंड्स के साथ चैट कर सकते हैं। फेसबुक फ्रेंड्स को मैसज कर सकते है और मैसज प्राप्त कर सकते है। फेसबुक चैटिंग में आप इमेज , विडियो , एमोजी आदि का प्रयोग कर सकते है ।
अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप फेसबुक का उपयोग कर सकते हों ।
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये..!
नया फेसबुक अकाउंट के लिए मोबाइल या PC से FACEBOOK ID बनाना होता हैं ।
सबसे पहले GMAIL ID या MOBILE NUMBER नोंमें कोई भी एक की जरूरत होगी|
FACEBOOK APP मोबाइल में DOWNLOAD करके INSTALL करें |
GOOGLE PLAY STORE से FACEBOOK APP DOWNLOAD करें या GOOGLE पर SEARCH करें ।
आपका अपना "FIRST AND LAST NAME" डाल दीजिये ।
"NEXT" बटन क्लिक करके "DATE OF BIRTH"पूछेगा | अपना जन्म- DATE डाल दीजिये|
"MALE या FE MALE" सेलेक्ट कर लीजिये.
फिर MOBILE NUMBER डाल दीजिये| और NEXT बटन पर क्लिक कर दीजिये|
आपके मोबाइल नंबर पर एक MESSAGE आएगा| जिसमे CODE होगे, वो डाल दीजिये और "CONFIRM" पर क्लिक कर दीजिये ।
इस प्रकार आगे की PROCESS पूरी COMPLETE करके आसानी से फेसबुक अकाउंट बना सकते है|
फेसबुक के संस्थापक मार्क इलियट जुकेरबर्ग है. इनका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयार्क,अमेरिका मे हुआ था. हावर्ड विश्वविद्यालय मे, शिक्षा ग्रहण करते FACEBOOK नामक एक साइट बनाई.
फेसबुक को 2004 मे Mark Zuckerberg और उनके मित्रों ने बनाया यह दुनिया कि सबसे प्रचलित और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सामाजिक नेटवर्किंग साइट हैं । फेसबुक दुनिया का एक बहुत बड़ा सोशल प्लेटफार्म है जहाँ लोग अपनी सोशल लाइफ को शेयर करते है फेसबुक मे लगभग 85 करोड़ यानि 850 million मेंबर्स (members) है ।फेसबुक 37 अलग -अलग भाषा मे उपलब्ध है ।
बदलते वक्त के साथ FACEBOOK ने खुद को बहुत UPDATE कर लिया है. जिस पर व्यक्ति को हर छोटी से छोटी बात, न्यूज़ रिपोर्ट, शॉपिंग आईडिया, क्राफ्ट, कुकिंग, विडियो और भी छोटी से छोटी बात का पता FACEBOOK से लगाया जा सकता है.
फेसबुक में अकाउंट होने के फायदे..!
फेसबुक को यूज़ करना फ्री है। फेसबुक में अकाउंट बनाने के लिए आप अपने ई मेल या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।
फेसबुक मे आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है जहाँ पर आप अपनी इनफार्मेशन शेयर कर सकते है अपनी फोटो लगा सकते है ताकि लोग और आपके दोस्त आपसे जुड सके। किसी दूसरे को फ्रेड बनने की रिक्वेस्ट भेज सकते है जब वो आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेगा तभी आप उसके फ्रेंड बन पाएंगे। फेसबुक मे आप ग्रुप बना सकते है, फेसबुक पेज बना सकते है ।
अपने फ्रेंड्स और फेमिली के साथ जुड़े सकते है उनके फोटो , वीडियोस और अपडेट को देख सकते है।
फेसबुक मे आप फोटो , वीडियो और मैसेजेस को शेयर कर सकते है। जो भी आप शेयर करेंगे वो आपकी टाइम लाइन में शेयर होता है और आपके फ्रेंड्स को उसका नोटीफिकेसन जाता या फिर उनके न्यू फीड में आपकी एक्टिविटी शो होती है , जैसे अगर आपने इमेज शेयर की है तो आपके फेसबुक फ्रेंड्स को न्यू फीड में आपकी इमेज देखेंगी , जिनको वो लाइक कर सकते है उस पर कमेंट भी कर सकते है आदि ....
फेसबुक मे आप अपने फ्रेंड्स के साथ चैट कर सकते हैं। फेसबुक फ्रेंड्स को मैसज कर सकते है और मैसज प्राप्त कर सकते है। फेसबुक चैटिंग में आप इमेज , विडियो , एमोजी आदि का प्रयोग कर सकते है ।
अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप फेसबुक का उपयोग कर सकते हों ।
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये..!
नया फेसबुक अकाउंट के लिए मोबाइल या PC से FACEBOOK ID बनाना होता हैं ।
सबसे पहले GMAIL ID या MOBILE NUMBER नोंमें कोई भी एक की जरूरत होगी|
FACEBOOK APP मोबाइल में DOWNLOAD करके INSTALL करें |
GOOGLE PLAY STORE से FACEBOOK APP DOWNLOAD करें या GOOGLE पर SEARCH करें ।
आपका अपना "FIRST AND LAST NAME" डाल दीजिये ।
"NEXT" बटन क्लिक करके "DATE OF BIRTH"पूछेगा | अपना जन्म- DATE डाल दीजिये|
"MALE या FE MALE" सेलेक्ट कर लीजिये.
फिर MOBILE NUMBER डाल दीजिये| और NEXT बटन पर क्लिक कर दीजिये|
आपके मोबाइल नंबर पर एक MESSAGE आएगा| जिसमे CODE होगे, वो डाल दीजिये और "CONFIRM" पर क्लिक कर दीजिये ।
इस प्रकार आगे की PROCESS पूरी COMPLETE करके आसानी से फेसबुक अकाउंट बना सकते है|