आज से हजारों लाखों साल पहलें जब ब्रह्माण्ड कि उत्पति हुईं,तब से ही इस विशाल काय रहस्यमयि ब्रह्माण्ड कों बनानें वालें को ही भगवान कहा जाता हैं ।
भगवान के कई रुप हैं, लोग उन्हें अपने धर्मों के हिसाब से अलग - अलग नामों से प्रचारित करता हैं । जब कभी भी लोग किसी दुख या खुशी मे होते हैं, तो इसका श्रेय भगवान को ही दिया जाता हैं ।
कहते हैं.. जब भी कभी इस दुनिया का अंत होगा भगवान इस ब्रह्माण्ड कि रक्षा करेगें और करते रहेंगें ।
Tags:
लोंगो का विश्वास