Nail Polish 💅 का यह इतिहास आप को मालुम नहीं होगा !!



नेल पॉलिश का इतिहास 3,000 ईसा पूर्व से शुरू होता है और चीन से जुड़ा है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि नेल पॉलिश का इस्तेमाल इससे भी पहले, भारत के कांस्य युग में ही हो रहा था. उस समय भारतीय महिलाएं मेंहदी से अपने नाखूनों को रंगती थीं. बाद में चीनी लोगों ने भी मेंहदी का इस्तेमाल करके पॉलिश बनाने लगीं.
आधुनिक नेल पॉलिश का आविष्कार शिकागो के रसायनज्ञ नॉर्थम वॉरेन ने किया था. उन्होंने साल 1916 में रंगहीन लिक्विड नेल पॉलिश पेश की थी. इसके बाद, साल 1917 में उन्होंने इसमें गुलाबी रंग मिलाया. नॉर्थम वॉरेन ने साल 1915 में अपनी कंपनी, नॉर्थम वॉरेन कॉर्पोरेशन की स्थापना की थी.

नेल पॉलिश से जुड़ी कुछ और खास बातें:

नेल पॉलिश में मुख्य घटक नाइट्रोसेल्यूलोज होता है. 

अमेरिका में पहला नेल सैलून साल 1878 में मैनहट्टन में मैरी कॉब ने खोला था .

रेवलॉन कंपनी ने साल 1932 में नेल पॉलिश को बाज़ार में उतारा था.

▶️दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश कौन सी है?
👉अजैचर ने दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश तैयार की है, जिसे ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश कहा जा रहा है। हालांकि दूर से देखने पर ये आम नेल पॉलिश जैसी ही लगती है, लेकिन इसमें 267 कैरेट का काला हीरा जड़ा हुआ है। बता दें कि 1.63 करोड़ की इस नेल पॉलिश की शीशी केवल 14.7 मिलीलीटर की है।
उजाले कि तरफ

Post a Comment

Previous Post Next Post