Pic Credit: BCCI
चौथे और अंतिम टी 20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 138 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम की.
इस ऐतिहासिक मैच में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
283 रन - साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है. टी 20 इंटरनेशनल में भारत का यह दूसरा सर्वोच्च टीम स्कोर है.
135 रन - साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा T20I में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
210 रनों की नाबाद साझेदारी- संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी हुई, जो टी 20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
तिलक वर्मा बने दूसरे भातीय बल्लेबाज- तिलक टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
संजू सैमसन ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी- सैमसन साल 2024 में एक कैलेंडर साल में तीन टी20 शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
23 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड - टी20 - मैच की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत ने अपने नाम कर लिया है. चौथे टी-20 में भारत की तरफ से कुल 23 छक्के लगे. भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 10, संजू सैमसन ने 9 और अभिषेक शर्मा ने 4 छक्के लगाने का कमाल किया था.
तिलक और सैमसन का धमाकेदार रिकॉर्ड- तिलक वर्मा और संजू सैमसन पूर्ण सदस्य देशों की पहली जोड़ी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही पारी में शतक लगाने का कमाल किया हो.
वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में लिए 12 विकेट - भारत के लिए किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती बन गए हैं.
अर्शदीप सिंह का आया भूचाल- अर्शदीप ने मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की और 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. टी-20 इंटरनेशनल में अब अर्शदीप के नाम 95 विकेट दर्ज हो गए हैं. अब दो विकेट हासिल करने के बाद अर्शदीप भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.