भारतीय इतिहास कि दो बड़ी फिल्में और उनका Letest Collections !! Bhool Bhulaiyaa and Singham Again

Bhool Bhulaiyaa Vs Singham Again Collections.

अब ओपनिंग वीकेंड के बाद कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के तीसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकडे़ सामने आ गए हैं, जिसके आधार पर बीते रविवार को इस मूवी ने ग्लोबली 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसकी बदौलत रिलीज के तीन में दुनियाभर में ये मूवी 157 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है।

सिंघम अगेन' ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई 'सिंघम अगेन' ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.

भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के फिल्म करियर की सबसे सफल फिल्म बनने की कगार पर खड़ी हुई है। जिस तरह से अब तक तीन दिन में इस मूवी ने कमाई में धमाल मचाया है, उससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।

विदेशों में भूल भुलैया 3 को पहले दिन 13 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, जोकि कार्तिक की किसी भी फिल्म के लिए ओपनिंग डे के हिसाब से सबसे अधिक थी। अब तक ये फिल्म भारत के बाहर अन्य देशों में 30 करोड़ का कारोबार कर चुकी है, जिसकी वजह से इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिला है।
अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय कुमार भी लंबे कैमियो में नजर आए. इतने सारे स्टार्स के एकसाथ आने से ये तो तय था ही कि फिल्म को धुआंधार शुरुआत मिलने वाली है, लेकिन दिवाली के मौके पर आई इस फिल्म ने पहले ही दिन ऐसा धमाका किया जिसकी आवाज बहुत जोरदार थी

And so it was indeed a huge box-office number on Diwali day. The total all-India box-office of ‘Singham Again’ and ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ was Rs. 72 crore. No, we aren’t including the tickets bought by the producer himself for free distribution! Can you guess the share of each of the two films? ~ Komal Nahata~ (X)



उजाले कि तरफ

Post a Comment

Previous Post Next Post