Bollywood के चर्चा में BABY JOHN
इस फिल्म को साल 2024 का सबसे बड़ा एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को पहले VD18 यानी वरुण की 18वीं फिल्म के नाम से प्रमोट किया जा रहा था।
फिल्म की चर्चा की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि इसे 'जवान' के डायरेक्टर एटली प्रोड्यूस और प्रजेंटकर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म से उम्मीदें बढ़ जाती हैं। लेकिन इसी बीच एटली ने खुद इस बात पर मुहर लगाई है कि 'बेबी जॉन' यानी कि VD18 असल में उनकी ही साल 2016 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'थेरी' का रीमेक है, जो खुद मणिरत्नम की 'क्षत्रिय' से प्रेरित थी।
थेरी' एटली की दूसरी फिल्म थी। इससे पहले उन्होंने 2013 में 'राजा रानी' से बतौर राइटर-डायरेक्टर डेब्यू किया था। 'थेरी' में थलपति विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं। एटली की बाकी फिल्मों की तरह ही इस फिल्म की कहानी में भी कई परतें हैं। कहानी एक पिता की है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म में थलपति विजय के तीन अलग-अलग अवतार नजर आते हैं।