Axis Bank Q3 Results In Details in Short


                 Axis Bank Q3 Results
एक्सिस बैंक (AXIS Bank) का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4 फीसदी उछलकर 6071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज से इसे 12532 करोड़ रुपये की नेट इनकम हासिल हुई। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.01 फीसदी पर रहा और बैंक ने अपने पूरे अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) के लिए 182 करोड़ रुपये का प्रोविजन रखा है। इसका ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 2.38 फीसदी से गिरकर 1.58 फीसदी पर आ गया लेकिन नेट एनपीए एक फ्लैट 0.26 फीसदी पर बना रहा।



उजाले कि तरफ

Post a Comment

Previous Post Next Post