भारतीय रेलवे हर वर्ग के लोगों की यात्रा सुगम हो इसके लिए हर सुविधा उपलब्ध करने का काम करता हैं,इसके लिए भी कई कदम उठाए जाते हैं। रेलवे ने ना सिर्फ नेटवर्क में विस्तार किया है। बल्कि ट्रेन के कोच को भी काफी लग्जरी और आरामदायक बनाने का काम किया है। अब ट्रेनों में कई तरह के कोच हैं, जो अपनी यात्रा को काफी मजेदार बनाते हैं। रेलवे के कोच अलग-अलग क्लास में बंटे होते हैं। जिन यात्री अपने बजट और सुविधाओं के अनुसार, टिकट बुकिंग करते हैं। अब तक आपने किसी भी ट्रेन में SL, 1A, 2A, 3A, 2S और CC कैटेगरी के कोच देखे होंगे।
M कोच नया है
लेकिन अब एक नया कोच भी देखने को मिल रहा है। जिस पर M1, M2 आदि लिखा होता है। साल 2021 रेलवे की ओर से AC-3 यानी 3A कैटेगरी के कोच को बेहतर सुविधाओं के साथ ट्रेन में कुछ डिब्बे जोड़े गए थे। इसी कोच को M कोड के नाम से जाना जाता है। हालांकि, यह सुविधा अभी तक कुछ ही ट्रेनों में मुहैया कराई गई है।