इंटरनेट (Internet) कि शुरुवात कब और कैसे हुईं.
सबसे पहले इंटरनेट की खोज Vint Cerf और Bob Kahn (Robert Elliot Kahn) द्वारा की गई थी।
इंटरनेट को किसी एक अकेले इंसान ने नहीं बनाया था.बल्कि इसको बनाने के लिए वैज्ञानिक, इंजीनियर, और Programmers का योगदान अहम था।
सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत अमेरिका सेना द्धारा पेंटागन में अमेरिका के रक्षा विभाग में की गई थी।
साल 1969 में Advance Research Project Agency नाम का Networking Project लॉन्च किया गया था।
सन 1978 में Robert Kahn और Vinton Cerf ने Transmission Control Protocol/ Internet Protocol (TCP/IP) का निर्माण किया था ।
TCP/IP एक Protocol है.
किसी Network में दो या दो से अधिक कम्प्यूटर्स को आपस में संपर्क कैसे स्थापित करेंगे यह निर्धारित करता है।
सन 1983 में Advance Research Project Agency
ने TCP/IP मॉडल को अपना लिया और Data Transfer करने के लिए कई Computers का एक Network बनाया.
जिससे Internet युग की शुरुआत हुई.