JEE MAIN Result आ गया हैं चेक कर लें


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main Session 1 Result 2023 की घोषणा कर दी है.

सोमवार की देर रात एनटीए जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट 2023 जारी किया गया. ऑफिशियल वेबसाइट 
jeemain.nta.nic.in 
और 
ntaresults.nic.in 
पर दो जेईई मेन रिजल्ट लिंक एक्टिव किए गए. 

जेईई मेन्स एग्जाम का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 के बीच हुआ. इसके लिए 9 लाख छात्रों ने रजिस्टर करवाया था.

ये परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 तक ली गई थी. एनटीए द्वारा शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, जनवरी सत्र की परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 8.6 लाख उम्मीदवार Paper-1 (BE/ BTech) के थे, जबकि 46 हजार Paper-2 (BArch/ BPlanning) के लिए थे. 
पहली बार इस परीक्षा में 95.8 फीसदी अटेंडेंस दर्ज की गई.
उजाले कि तरफ

Post a Comment

Previous Post Next Post